NEET Cut Off For MBBS Government College: इतने नंबर पर मिलेगा गवर्नमेंट कॉलेज

नीट उत्तर कुंजी जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार NEET Cut Off For MBBS Government College का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको बता दें नीट यूजी की तरफ से नीट यूजी कट ऑफ फॉर एमबीबीएस सरकारी कॉलेज में जनरल के लिए 720 -162 रहने वाली है और सभी वर्गों की कटऑफ आपको नीचे दी गयी है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2025 की परीक्षाओं का आयोजन 4 मई 2025 को 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित करवाई थी जिसकी उत्तर कुंजी 03 June 2025 को जारी कर दी गयी थी और आप भी NEET Cut Off For MBBS Government College के बारे में खोज रहे हैं तो आपको यहाँ सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

NEET Cut Off For MBBS Government College: Overview

Exam Conducted BodyNational Testing Agency (NTA)
Exam NameNational Eligibility Cum Entrance Test (NEET)
Exam TypeOffline
Exam Name04 May 2025
Result DateAnnounced Soon
Number Of Colleges2015 Colleges
CategoryResult
Official Websitehttps://neet.nta.nic.in/

NEET Cut Off For MBBS Government College Latest Update

नीट की परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार अब NEET Cut Off For MBBS Government College के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि नीट की कट ऑफ दो प्रकार से आएगी पहली कटऑफ में आपको बताया जाएगा कि नीट यूजी 2025 पासिंग कटऑफ के बारे में जानकारी दी जाएगी दूसरी कटऑफ में दूसरे कॉलेज में एडमिशन के बारे में जानकारी मिलेगी।

बता दें कि नीट की तरफ से अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों की माने तो नीट यूजी 2025 कट ऑफ अंक 14 जून से लेकर 20 जून 2025 तक कभी भी जारी किए जा सकते हैं यदि आप भी नीट यूजी की आधिकारिक NEET Cut Off For MBBS Government College का इन्तेजार कर रहे हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं जिससे की आने वाली सभी जानकारियां सबसे पहले आपको मिल सकें।

NEET Cut Off For MBBS Government College संभावित कटऑफ

जैसा कि आप सभी को पता है कि नीट ने अभी कट ऑफ को लेकर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है हालांकि सूत्रों ने और कुछ बच्चों के फीडबैक लेने के बाद हमारी टीम ने एक कटऑफ बनाई है जो कि इस प्रकार है-

CategoryNEET Cut Off 2025 (Expected)
Unreserved (UR)720 -163
EWS (Economically Weaker Sections)720 -162.5
OBC (Other Backward Castes)161 – 127
SC (Scheduled Castes)161 – 127
ST (Scheduled Tribes)161 – 127

ऊपर दी गई कट ऑफ आधिकारिक कट ऑफ नहीं है यह कट ऑफ हमारी टीम ने कुछ उम्मीदवारों की फीडबैक से बनाई है इस कटऑफ को मानना या ना मानना आपकी मर्जी है।

Important Links

EventImportant Link
Answer Key Click Here
Resul DownloadAnnounced Soon
Official WebsiteNeet.nta.nic.in
Latest UpdateJoin Now

नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा?

नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट 14 जून से लेकर 20 जून 2025 के बीच कभी भी जारी किया जा सकता है रिजल्ट जारी होने के बाद आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देख सकते हैं।

NEET Cut Off For MBBS Government College कहां देख सकते हैं?

NEET Cut Off For MBBS Government College जारी होने के बाद आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देख सकते हैं।

सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस के लिए 2025 में नीट में कितने अंक चाहिए?

NEET UG में सरकारी कोलेज में एमबीबीएस की सीट के लिए संभावित कटऑफ़ जरनल के लिए 720-163 और OBC/SC/ST 163-127 रहने वाली है।

yagyeshch@gmail.com

I am Chaudhary Rishipal Singh. I am from Krishnanagari Brajbhoomi Mathura, Uttar Pradesh. I am doing my graduation from Dr. Bhimrao Ambedkar University, Agra Uttar Pradesh. I like writing articles on topics related to education, government jobs and government schemes. I have more than 2 years of experience working in this Field. I have been working in the field of education by running the GTUINFO.IN website since 2024 and providing accurate and better information to every village through this website.

View all posts by yagyeshch@gmail.com

Leave a Comment