RPSC RAS Mains Admit Card 2025 Out: राजस्थान RAS मुख्य परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RPSC RAS Mains Admit Card 2025 जारी कर दिए गए है राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अधीनस्थ सेवा आयोग संयुक्त प्रतियोग (मुख्य) परीक्षा का आयोजन 17 जून से 18 जून 2025 को चार शिफ्टों में संपूर्ण कराया जाएगा सुबह की शिफ्ट 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एवं दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा Rajasthan RAS Main Exam 2024 के लिए एग्जाम सिटी जारी कर दी गई है और इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 14 जून 2025 को एसएसओ पोर्टल पर जारी कर दिया जाएगा एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

RPSC RAS Mains Admit Card 2025: Overview

EventOverview
Exam NameRaj. State and Sub. Services Comb. Comp (Mains) Exam – 2024
Board NameRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Total Post1096
Exam Date17- 18 June 2025
RAS Pre Qualified15,443
Exam ModeOffline
Admit Card Release14 June 2025
CategoryAdmit Card
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

RPSC RAS Exam Date 2025 Latest Update

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान अधीनस्थ सेवा आयोग संयुक्त प्रतियोग Prelims की परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित करवाई थी जिसमें 15,443 उम्मीदवारों को क्वालीफाई किया गया था क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार Rajasthan RAS Main Exam 2024 का इंतजार कर रहे थे।

बता दें कि राजस्थान अधीनस्थ सेवा आयोग संयुक्त प्रतियोग मेंस परीक्षा 4 शिफ्टों में 17 से 18 जून 2025 को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एवं दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

परीक्षा तिथिपहली पाली (सुबह) दूसरी पाली (दोपहर)
17 जून 20259:00 AM – 12:00 PM2:00 PM – 5:00 PM
18 जून 20259:00 AM – 12:00 PM2:00 PM – 5:00 PM

RPSC RAS Mains Admit Card 2025 Release Date

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान अधीनस्थ सेवा आयोग संयुक्त प्रतियोग मेंस परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है यह परीक्षा 17 से 18 जून 2025 को आयोजित की जाएगी और आप अब इसके एडमिट कार्ड कब जारी होंगे? बारे में सोच रहे हैं।

तो आपको बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान अधीनस्थ सेवा आयोग संयुक्त प्रतियोग मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड 14 जून 2025 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे नीचे दिए गए स्टेप लोगों करके आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

RPSC RAS Mains Admit Card 2025 डाउनलोड कैसे करें?

राजस्थान SSO पोर्टल के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको राजस्थान एसएसओ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको SSO पोर्टल लॉगिन कर लेना हैं।
  • उसके बाद Citizen Apps (G2C) सेक्शन में जाना होगा उसी में आपको ‘ Recruitment Portal’ पर क्लिक कर देना हैं।
  • क्लिक करने के बाद सबसे ऊपर आपको Admit Card मेन्यूबार में देखने को मिलेगा।
  • आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • वही आपको ‘RPSC RAS Mains Admit Card 2024’ देखने को मिलेगा।
  • इस लिंक पर आपको क्लिक कर देना हैं आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।

RAS Mains A Exam City And Admit Card 2025 Download Link

EventImportant Link
Exam City Click Here
Admit Card DownloadLink Active 14 June 2025
NoticeDownload
Official Website rssb.rajasthan.gov.in

yagyeshch@gmail.com

I am Chaudhary Rishipal Singh. I am from Krishnanagari Brajbhoomi Mathura, Uttar Pradesh. I am doing my graduation from Dr. Bhimrao Ambedkar University, Agra Uttar Pradesh. I like writing articles on topics related to education, government jobs and government schemes. I have more than 2 years of experience working in this Field. I have been working in the field of education by running the GTUINFO.IN website since 2024 and providing accurate and better information to every village through this website.

View all posts by yagyeshch@gmail.com

Leave a Comment